वृंदावन: भक्तो ने बंके बिहारी । मंदिर में होली की खेली .. सोने और चांदी की पिचकारी रंग खूब जश्न मनाया। सभी श्रद्धालु खुशी मे झूम उठे

 Banke Bihari Mandir Holi: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में रंग भरनी एकादशी पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।  श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के संग जमकर होली खेली। इस दौरान आराध्य ने जब सोने-चांदी की पिचकारी से रंग बरसाए, तो   श्रद्धालु आनंदित होकर झूम उठे। 

Banke Bihari Mandir Holi Video: वृंदावन के प्रसिद्ध श्रीबांके बिहारी मंदिर में होली का उल्लास चरम पर पहुंच गया। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के साथ होली खेलने का परम आनंद लिया। मंदिर प्रांगण में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। हर ओर राधे राधे की गूंज दिखाई दे रही है

मंदिर के सेवायतों ने परंपरा अनुसार सोने-चांदी की पिचकारी से भक्तों पर गुलाल और केसर के  रंग को बरसाया  जिससे श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। चारों ओर गुलाबी, लाल, पीले रंगों की बौछार से एक अलौकिक नज़ारा देखने को मिला।

प्रशासन ने संभाली व्यवस्था
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी मुस्तैद रहा। एसपी सिटी डॉ अरविंद कुमार स्वयं मोर्चा संभाले हुए थे और पुलिस बल के जवान सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कर रहे थे जिससे श्रद्धालु बिना किसी बाधा के ठाकुरजी के दर्शन कर सकें और होली का आनंद उठा सकें।

श्रद्धालुओं में दिखी भारी उत्सुकता
देशभर से आए भक्त इस दिव्य होली उत्सव में शामिल होकर धन्य महसूस कर रहे थे। एक भक्त ने कहा कि बांके बिहारीजी के साथ होली खेलने का आनंद शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। ऐसा लगता है मानो स्वयं भगवान हमें अपने सानिध्य में रंगों से सराबोर कर रहे हों। वृंदावन की यह अनोखी होली देश-दुनिया में मशहूर है और हर साल हजारों श्रद्धालु ठाकुरजी के साथ होली खेलने का सौभाग्य प्राप्त करने आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *