Buzzing Stock: दिवाली पर शेयर खरीदने वालों का धन डबल हो गया, PSU टेलीकॉम कंपनी ITI का स्टॉक डेढ़ महीने में बना रॉकेट

ITI Stock Price: दिवाली के करीब ITI का शेयर 210 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इस अवधि के बाद से शेयर में 93 फीसदी का उछाल आ चुका है.

ITI Share Price: सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी आईटीआई का स्टॉक मंगलवार 10 दिसंबर 2024 के सेशन में करीब 10 फीसदी के उछाल के साथ पहली बार 400 रुपये के लेवल को पार करते हुए 404 रुपये पर जा पहुंचा है. लेकिन आईटीआई के स्टॉक में तेजी केवल आज नहीं आई है. बल्कि पिछले तीन सेशन में इस दिग्गज टेलीकॉम स्टॉक में 42.50 फीसदी का उछाल आ चुका है. स्टॉक में ट्रेडिंग वॉल्यूम में जोरदार इजाफा देखा जा रहा है.

ITI के स्टॉक में छप्पड़फार उछाल 

5 दिसंबर 2024 को आईटीआई का शेयर 283.50 रुपये पर क्लोज हुआ था. लेकिन पिछले कारोबारी सेशन में ही स्टॉक में 120.50 रुपये प्रति शेयर का उछाल आ चुका है. मंगलवार के सत्र में भी स्टॉक में तेजी बरकार रही और शेयर 400 रुपये के लेवल को पार करते हुए अपने ऑलटाइम 404 रुपये पर जा पहुंचा है. फिलहाल स्टॉक 6.90 फीसदी के उछाल के साथ 393.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 37,810 करोड़ रुपये हो गया है. 

ITI का शेयर डेढ़ महीने में करीब हुआ डबल

अक्टूबर 2024 में जब विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार में लगातार बिकवाली कर रहे थे तब सभी पब्लिक सेक्टर कंपनियों के शेयरों की जमकर पिटाई हुई थी. इस कड़ी में आईटीआई भी शामिल थी. ITI का शेयर 25 अक्टूबर, 2024 को गिरकर 210 रुपये पर जा पहुंचा था. लेकिन 25 अक्टूबर के बाद से लेकर अब तक स्टॉक में 92.38 फीसदी का उछाल आ चुका है. यानी आईटीआई का शेयर डेढ़ महीने में निवेशकों के पैसे को डबल कर चुका है.  ITI का स्टॉक एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 2 सालों में अपने शेयरधारकों को  257 फीसदी, 5 सालों में 370 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 

क्यों आ रही ITI के शेयर में तेजी

नवंबर में आईटीआई भारतनेट फेज 3 प्रोजेक्ट (BharatNet Phase 3 project) के तीन पैकेज के लिए सबसे कम रेट पर बोली लगाने वाली कंपनी रही है. इस स्कीम के तहत देश में ब्रॉडबैंड इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार किए जाने की योजना है. आईटीआई डिजाइन, बिल्ड, ऑपरेट और मेनटेन मॉडल पर काम करेगी. आईटीआई अब डिफेंस क्षेत्र में भी सिक्योर कम्यूनिकेशन सर्विसेज की डिलिवरी के लिए काम कर रही है. साथ ही डेटा सेंटर्स, सायबर सिक्योरिटी और ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में कंपनी विस्तार कर रही है. इसी का स्टॉक को सहारा मिल रहा है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *